MP में तेज बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, 14 की मौत, फसलों को भारी नुकसान, गिरे पेड़

Published on -
weather-storm-rain-and-hail-and-14-people-died--in-madhya-pradesh-

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में बीते एक हफ्ते से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। सोमवार को जहां हल्की बारिश हुई और आंधी चली वही मंगलवार को बारिश कहर बनकर बरसी। इंदाैर, देवास, शाजापुर, सीहाेर, राजगढ़, गुना और विदिशा में आंधी के बाद गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई।  कई जिलों में पेड़ गिर गए, सड़कों पर पानी भर गया, गोदामों में रखा अनाज भीग गया, फसलों को नुकसान पहुंचा, वही बिजली गिरने से 14  लोगों की मौत हो गई।माैसम विभाग की माने तो प्रदेश में दो दिन आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। 

दरअसल, मंगलवार को प्रदेशभर में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान कई जिलों में ओले भी जमकर गिरे।एक तरफ तेज बारिश से जगह-जगह मंडियों में खुले में रखा सैकड़ों क्विंटल गेहूं और लहसुन भीग गया।वही आंधी से कई जिलों में मकानों की चद्दर और दुकानों के बोर्ड भी उड़ गए। इसके अलावा सीहोर जिले के आष्टा में जहां चलती बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।वही इंदौर जिले के हातोद में एक ही परिवार के तीन लोगों पर आकाशीय बिजील गिर गई।

इंदौर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र के गांव डासरी का चौकीदार सौदान पिता पुनाजी (38) पत्नी अनिता (32) और पुत्र निरंजन (13) व पुत्री मुस्कान (10) के साथ मंगलवार को धतुरिया गांव से दोपहिया वाहन से लौट रहा था। रास्ते में बारिश शुरू होने पर चारों पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी पेड़ पर बिजली गिरी। इससे सौदान और दोनों बच्चों की मौत हो गई। अनिता गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सीहोर मे बाईक सवार पर गिरा पेड़, मौत

भोपाल से सटे सीहोर मे भी देर रात बारिश ने कोहराम मचा दिया । यहां सीहोर जिले के आष्टा में आंधी चलने से चलती बाइक पर गिरे पेड़ के नीचे दबने से अरनियाराम निवासी दिलीप पिता बाबूलाल की मौत हो गई।

बिजली ने इन्हें भी बनाया अपना शिकार

कई जिलों में तेज आंधी के साथ ना सिर्फ बारिश हुई बल्कि जमकर बिजली ने भी तबाही मचाई और लोगों की जान ले ली। आलीराजपुर जिले के ग्राम मायावाट में सुमेरिया (18), धार जिले के ग्राम पिपलिया में सुभाष (23) और राहुल (14) और ग्राम मालपुरा में रूमाल (8), तलाम जिले के ग्राम सेमलखेड़ा में तुलसी (13) और ग्राम काटकूट में शेरू (48), शाजापुर जिले के ग्राम पीरखेड़ी में रणजीत सिंह (45).छिंदवाड़ा जिले के खंशवाड़ा गांव में गजेंद्र, सीहोर जिले में नाईहेड़ी निवासी जयराम और राजगढ़ जिले के पड़ाना कस्बे में सोबू बाई की बिजली गिरने से मौत हो गई।इनमें से कईयों के शरीर तो बुरी तरह से झुलस गए।

कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

देर रात कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी जमकर बरसे । प्रदेश के आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच में में कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरे। नीमच से 40 किमी दूर स्थित डीकेज में जहां तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वही आगर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे, इसके बाद मंडी में अफरा-तफरी मच गई। नीमच जिले के रामपुरा में बारिश की वजह से गेहूं और चना समर्थन केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भानपुरा में समर्थन मूल्य पर तुलने आए हजारों क्विंटल गेहूं गीले हो गए। वहीं जो गेहूं खुले में पड़ा था वह भी गीला हो गया। रानापुर में भी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रानापुर के ग्राम पंचायत भोडंली के ग्राम सारसवाट मे दोपहर को बरसात के साथ ओले गिरे।  

मौसम में बदलाव का ये है कारण

मौसम विभाग की माने वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पश्चिमी राजस्थान पर बने कम दबाव के क्षेत्र से मध्य प्रदेश के मध्य भाग से होकर महाराष्ट्र तक एक ट्रफ (द्रोणिका लाइन) बना हुआ है। इन तीन बदलावों के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति बनी हुई है।

अगले 24  घंटे में हो सकती है बारिश 

नमी होने के कारण बारिश की संभावना बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। अगले चौबीस घंटे में तेजी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। अभी तीन-चार दिन तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना कम है।

सीएम ने किया ट्वीट 

मध्य प्रदेश में आसमानी आफत के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया| उन्होंने लिखा -आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानो पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएँ सामने आयी। पीड़ित परिवारो के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News