मप्र के इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश, 29 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

weather-updates-Heavy-rains-in-these-areas-of-madhya-pradesh

भोपाल| मध्य प्रदेश में बुधवार को सुबह से रात तक कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई है, बारिश का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है| राज्य में तीन सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश में झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब का क्षेत्र गहरे अवदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर बालासोर पर सक्रिय हो गया है। इसके अतिरिक्त मानसून ट्रफ एक फिर नौगांव से होकर गुजर रहा है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिम मप्र. पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है।  मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार को बरसात के क्रम में और तेजी आएगी। वहीं अगले 24 घंटे प्रदेश के 29 जिलों में भारी और कही कहीं अति वर्षा की चेतावनी दी गई है| 

मौसम विभाग के मुताबिक अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शिवनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, बेतुल, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, गुना, श्योपुर और अशोकनगर जिले में भारी बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है| 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News