भोपाल गैस त्रासदी पर बनेगी वेब सीरीज, दिल्ली क्राइम के रिची मेहता होंगे डायरेक्टर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) पर अब वेबसीरीज (webseries) बनने जा रही है। फिल्मकार रिची मेहता जल्द ही वेब सीरीज बनाने जा रही है। वेब सीरीज लेखक डोमिनिक लैपिएरे और जेवियर मोरो की 1997 में आई किताब के आधार पर फाइव पास्ट मिडनाइट इन भोपाल: ‘द एपिक स्टोरी ऑफ द वर्ल्ड्स डेडलीएस्ट इंडस्ट्रियल डिजास्टर’ पर आधारित होगी।

यह भी पढ़ें… Balaghat : 8 बेटियों ने परंपरानुसार किया मां का अंतिम संस्कार, श्मशान पर लोगों के आंसू छलक पड़े

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता रिची मेहता ही इस वेब सीरीज के डायरेक्टर और राइटर होंगे। बता दें रिची मेहता ने नेटफ्लिक्स (netflix) की अपनी सीरिज ‘दिल्ली क्राइम’ काफी फेमस हुई है। पिछले साल, 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में रिची मेहता को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार भी मिला था। मेहता का कहना है कि भोपाल गैस त्रासदी पर वेब सीरीज बनाने का उनका उद्देश्य लोगों को इस त्रासदी के बारे में काफी जानकारी देना है। जिसे लोग भूल गए होंगे। मेहता ने अपने एक बयान में कहा है कि “इस त्रासदी के बारे में आज के युवाओं को ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि यह 1980 के दशक में हुई थी। काफी लोग इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। वहीं कुछ ने इसके बारे में भारत और विदेशों में सुना है। इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है। जैसा कि लेखक ने पुस्तक में किया है, इसे निष्पक्ष और अच्छी तरह से प्रस्तुत करें।” रिची के भाई शॉन मेहता श्रृंखला के सह-लेखक होंगे। श्रृंखला में छह से आठ एपिसोड होने की संभावना है। इसे 2022 की शुरुआत में शूट किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur