खूब लड़ी मर्दानी! रेत के खेल मे खेत रही Lady Singham महिला अधिकारी

मुरैना, संजय दीक्षित। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के वन विभाग (forest department) की लेडी सिंघम (Lady Singham) के नाम से चर्चित एसडीओ श्रद्धा पांढरे (SDO Shraddha Pandre) का तबादला (transfer) कर दिया गया है। मुरैना में रेत माफियाओं के खिलाफ कारवाई करके लेडी सिंघम श्रद्धा पांढरे ने बीते 3 महीने में हड़कंप मचा दिया था। वही पूरे प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में लेडी SDO श्रद्धा पांढरे की चर्चा आम हो गई थी।

सूत्रों की माने तो जिस तरह से SDO पांढरे लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। उस हिसाब से उनके तबादले की चर्चाएं आम थी। इसी बीच लेडी सिंघम SDO श्रद्धा पांढरे का तबादला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर क्षेत्र में किया गया है। बता दें कि बीते ढाई महीने से SDO पांढरे लगातार अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी इस दौरान उन पर 12 से ज्यादा बार हमले भी किए गए रेत माफियाओं ने उन पर firing तक का प्रयास किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi