Skin Care Tips: रुखी त्वचा से हैं परेशान, तो इस तरह से लगाए मुल्तानी मिट्टी और पाएं ग्लोइंग स्किन

Sanjucta Pandit
Published on -
skincaretn11629808000

Skin Care Tips : सर्दियों के दिनों में अक्सर सभी की त्वचा रुखी हो जाती है। जिससे बचने के लिए लोग खासकर तरह-तरह के उपाए करते हैं, तो चलिए आज के आरर्टिकल में हम आपको मुल्तानी मिट्टी के फायदें बताते हैं। जिससे आपकी त्वचा एकदम स्मुथ और सॉफ्ट हो जाएगा। यह उन घरेलू उपायों में से एक है, जिससे कई सारे फायदे होते हैं और इससे आंखों के नीचे दाग-धब्बे, इत्यादि समस्याओं से भी निजात मिल जाती है।

नारियल पानी

अधिकांश महिलाएं रात में सोने से पहले कई प्रकार की क्रीम लगाकर सोती है लेकिन आप सोने से पहले नारियल का पानी मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाए, जिससे आपकी त्वचा में हर वक्त नमी बनी रहेगी और चेहरा ग्लो करेगा। इसे चेहरे पर लगाकर उसके सूखने दें और सुख जाने के बाद उसे साफ पानी से धो लें। जिसका आपको बहुत जल्दी असर दिखने लगेगा।

एलोवेरा

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सतर्क हो जाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा समय से पहले खराब हो जाएगी। इसके लिए आप स्किन पर मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का मिश्रण लगाएं। बता दे एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा में जाकर आपकी त्वचा को ग्लो करने में मदद पहुंचाता है। चेहरे पर लगाकर उसके सूखने दें और सुख जाने के बाद उसे साफ पानी से धो लें। जिसका आपको बहुत जल्दी असर दिखने लगेगा।

गुलाब जल

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सतर्क हो जाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा समय से पहले खराब हो जाएगी। इसके लिए आप स्किन पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का मिश्रण लगाएं। उसे चेहरे पर लगाकर उसके सूखने दें और सुख जाने के बाद उसे साफ पानी से धो लें। जिसका आपको बहुत जल्दी असर दिखने लगेगा।

दही

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सतर्क हो जाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा समय से पहले खराब हो जाएगी। इसके लिए आप पहले स्किन पर दही और मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण लगाएं। इसे चेहरे पर लगाकर उसके सूखने दें और सुख जाने के बाद उसे साफ पानी से धो लें। जिसका आपको बहुत जल्दी असर दिखने लगेगा।

Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है।MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News