फेस्टिव सीजन में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में आए 25,00 के ज्यादा नए मामले, 21 की मौत, जानें यहाँ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दो सालों ने कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कोरोना ने मामले अधिक संख्या में नजर आने लगे। हालांकि शनिवार के मुकाबले आज देश में कोविड-19 की रफ्तार धीमी रही, लेकिन अब भी इसके आँकड़े चिंता का विषय बन चुके है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में भारत में 2,756 नए मामले दर्ज किये गए हैं।

यह भी पढ़े… Vastu Tips : डाइनिंग रूम में रखेगें वास्तु का खास ख्याल, तो घर में छा जाएगी सुख-समृध्दि

वही यह आंकड़ा शनिवार को 2,796 थे। नए मरीजों की संख्या में करीब 41 की कमी देखी गई है। इसी के साथ भारत में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 28,593 है। वहीं डेली पॉज़िटिविटी रेट 1.15% तक पहुँच चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री के नए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 21 लोगों की जान चली गई। वहीं 3,414 लोगों इस बीमारी से रिकवर भी हुए हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"