भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दो सालों ने कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कोरोना ने मामले अधिक संख्या में नजर आने लगे। हालांकि शनिवार के मुकाबले आज देश में कोविड-19 की रफ्तार धीमी रही, लेकिन अब भी इसके आँकड़े चिंता का विषय बन चुके है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में भारत में 2,756 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
यह भी पढ़े… Vastu Tips : डाइनिंग रूम में रखेगें वास्तु का खास ख्याल, तो घर में छा जाएगी सुख-समृध्दि
वही यह आंकड़ा शनिवार को 2,796 थे। नए मरीजों की संख्या में करीब 41 की कमी देखी गई है। इसी के साथ भारत में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 28,593 है। वहीं डेली पॉज़िटिविटी रेट 1.15% तक पहुँच चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री के नए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 21 लोगों की जान चली गई। वहीं 3,414 लोगों इस बीमारी से रिकवर भी हुए हैं।
यह भी पढ़े…Honor Play 6C 5G की हुई चोरी-चुपके मार्केट में एंट्री, आकर्षक डिजाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत
मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रिकवरी रेट 98.75 फीसदी तक पहुच चुकी है। देश में अब तक 4 करोड़ 46 लाख 12 हजार 13 लोग कोरोना वायरस ने संक्रमित हो चुका हैं। सरकार कोरोना वायरस से संक्रमब को कंट्रोल करने के लिए टीकाकरण पर ध्यान दे रहा है। 24 घंटों में 4 लाख 73 हजार 682 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसी के साथ अब तक 218 करोड़ 97 लाख 88 हजार आ जाती है।