आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनहेल्दी खाना बहुत ही आम बात हो गई है और इसके चलते पेट की प्रॉब्लम तो और भी ज्यादा बढ़ गई है। कब्ज, पेट फूलना ये ऐसी प्रॉब्लम हैं, जिससे हर दूसरा इंसान परेशान है, और पेट में हुई एक भी दिक्कत आपका पूरा दिन खराब कर सकती है। लेकिन अगर आपका पाचन तंत्र मजबूत है, तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है। वैसे पेट से जुड़ी अधिकतर बीमारियां फाइबर की कमी के कारण होती हैं और पाचन तंत्र को अच्छे से काम करने के लिए फाइबर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। फाइबर केवल पाचन तंत्र को ही नहीं, बल्कि हमारी बॉडी को डिटॉक्स भी करता है
फाइबर हमारी बॉडी में ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करता है, जिसकी वजह से हमारे बॉडी की खाना भी आसानी से हजम कर पाता है। फाइबर न केवल हमारे पाचन तंत्र को अच्छा रखता है, बल्कि वजन कम करने में भी बहुत ज्यादा हेल्प करता है। शरीर में अगर फाइबर अच्छी मात्रा में हो, तो हमारा पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिसकी वजह से हम कोई उल्टा-सीधा खाना नहीं खाते।

फाइबर का पावर हाउस – ओट्स
यदि आप अपने दिन की शुरुआत ओट्स से करते हैं, तो आपको कभी भी फाइबर की कमी महसूस नहीं होगी, क्योंकि ओट्स फाइबर की कमी को दूर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है। इसमें सॉल्युबल फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कण्ट्रोल करता है और हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।
फल और सूखे मेवे देंगे आपके शरीर को बेहतरीन फाइबर
मदर नेचर (प्रकृति) से मिली हुई हर चीज हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। फलों में पाया जाने वाला फाइबर भी हमारे पेट के लिए बहुत ही गुणकारी है। सेब, नाशपाती, केला, पपीता और संतरा आदि फाइबर से भरपूर होते हैं। खासतौर पर अंजीर में काफी फाइबर पाया जाता है, जिससे हमारा पेट हमेशा अच्छे से साफ रहता है।
पालक और मेथी जैसी हरी सब्जियां भी नहीं हैं कुछ कम
यदि आप कब्ज से परेशान हैं, तो पत्तेदार हरी सब्जियां आपके लिए रामबाण से कम नहीं हैं। पत्तेदार हरी सब्जियों में पालक, मेथी, बथुआ, फूलगोभी, ब्रोकली जैसी सब्जियां फाइबर का बेहतरीन स्रोत हैं। ये आपके शरीर को ठंडा भी रखती हैं और साथ ही पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती हैं।
दालें हैं फाइबर से भरपूर
चना, राजमा, मूंग की दाल, मसूर दाल आदि में भी काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इन्हें अपने डेली खाने में शामिल करके हम फाइबर की कमी को पूरा कर सकते हैं और कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।