Hair Care : इन दिनों सर्दियों के मौसम में कई तरह की हेयर प्रॉबलम्स होती हैं। अमूमन हेयर प्रॉबलम्स की समस्या से हर वर्ग की महिला, युवती परेशान हैं। इनमें से सर्दी के मौसम में सबसे कॉमन समस्या डैंड्रफ है। दरअसल, इस मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है जिसके कारण बालों में डैंड्रफ होने लगता है। जिसके कारण बालों का झड़ना, टूटना बेहद आम बात है। ऐसे में आज हम आपको डैंड्रफ से बचने के लिए 5 खास उपाए बताने जा रहे हैं, जिससे आपको इस सम्सया से जल्द राहत मिल सके… तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
अंडा
आप अंडे से बने हेयरैपक का इस्तेमाल करके ड्राई हेयर और डैंड्रफ की समस्या से राहत पा सकते हैं। अंडे में प्रोटीन की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है वहीं नींबू हेयर्स का पीएच बैलेंस करने में मदद करता है। अंडे आपके बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले आप अंडे से पेस्ट बना लें, इसके बाद उसमें नींबू निचौड़ कर उसे मिक्स कर लें। इसे बालों पर लगाने के बाद 30 मिनट तक सूखने दें और फिर शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल स्मूथ और सिलकी हो जाएंगे।
दही
दही का इस्तेमाल करके भी आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले नैचुरल तत्व डैंड्रफ के साथ-साथ झड़ते बालों से भी राहत दिलवाने में मदद करेंगे। इसके लिए सबसे पहले आप 2 चम्मच दही में नींबू निचौड़ कर उसे मिक्स कर लें। इसे बालों पर लगाने के बाद 30 मिनट तक सूखने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल सिलकी हो जाएंगे। साथ ही, साइन भी करेंगे और आपकी रुसी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
चाय पत्ती
अगर आपके बालों में बहुत ड्राईनेस हो रही है तो आप चाय पत्ती से बना हेयमास्क भी बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप दो चम्मच चाय पत्ती को आधे कप गर्म पानी में डालें। 10 मिनट के बाद पानी को छान लें और नींबू का रस मिलाकर मिक्स कर लें। इसे बालों पर लगाने के बाद 20 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें। इससे आपके बाल सिलकी हो जाएंगे। साथ ही, साइन भी करेंगे और आपकी रुसी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
शहद
आप शहद से बना हेयरपैक बालों में लगाकर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप शहद में नींबू निचौड़ कर उसे मिक्स कर लें। इसे बालों पर लगाने के बाद 20 मिनट तक सूखने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। जिसके बाद आपके बाल साइन भी करेंगे और आपकी रुसी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
सरसों का तेल
सरसों के तेल इस्तेमाल करके भी बालों के डैंड्रफ से राहत पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप सरसों के तेल की कुछ बूंदों में नींबू निचौड़ कर उसे मिक्स कर लें। इसे बालों पर लगाने के बाद 1 घंटे तक मिश्रण को बालों में रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। इस दौरान आपको इसका ध्यान रखना है कि तेल को एक घंटे से ज्यादा ना लगा छोड़ें नहीं तो आपको हेयर फॉल भी हो सकता है। वहीं, जिसके बाद आपके बाल साइन भी करेंगे और आपकी रुसी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग- अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।