Dry Ice danger: गुरुग्राम के एक रेस्तरां में लोगों ने जब माउथ फ्रेशनर खाया तो वो खून की ऊल्टी करने लगे। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के ही एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि इन लोगों ने चीज खायी है वो माउथ फ्रेशनर नहीं बल्कि ड्राई आइस है। वहीं इस मामले के बाद से पुलिस ने La Forestta Cafe रेस्तरां के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आइए जानते हैं क्या है ये ड्राई आइस, जिसे खाने के बाद खून की उल्टी शुरू हो गई।
क्या होती है ड्राई आइस
ये एक तरह से सूखी बर्फ है जिसका तापमान -80 डिग्री रहता है। ये कार्बन डाई ऑक्साइड का ठोस रूप होती है। जब हम साधारण बर्फ को जब ज्यादा तापमान में मिलता हो तो पिघलने लगती है और पानी का रूप ले लेती है। लेकिन ड्राई आइस सीधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस के रूप में बदल जाती है।
कहां होता है इसका इस्तेमाल
ड्राई आइस एक तरह से कूलिंग एजेंट की तरह काम करती है। इसलिए इसका इस्तेमाल मेडिकल के क्षेत्र में किया जाता है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल फूड इंडस्ट्री में भी हो रहा है। आजकल फोटोशूट और थियेटर में भी इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।
सेहत के लिए है खतरनाक
ड्राई आइस कार्बन डाइऑक्साइड का ही ठोस रूप होता है। जिसका प्रयोग कूलिंग एजेंट की तरह किया जाता है। लेकिन ये सेहत के लिए नुकसानदायक भी है। ड्राई आइस से आपको सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। अगर इसका प्रभाव ज्यादा रहा तो होंठ या नाखून नीला पड़ने की समस्या या दम घुटने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।