जब बहुत हो तनाव तो कैसे करें बॉडी को रिलैक्स

डेस्क रिपोर्ट। नौकरी और जिम्मेदारियों की दौड़-भाग इंसान को ना सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थका देती है और फिर यही थकान आपको काम करने से रोकती है, इसी भागदौड़ में लगता है कि थक चुके हैं, ऐसे में आप आराम करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते क्योंकि आराम करने के लिए आपको समय नहीं मिलता और फिर यही सब धीरे-धीरे आपके शरीर को कमजोर बनाने लगता है, हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसको ध्यान में रखते हुए आप अपने शरीर और मन दोनों को तनाव के बीच भी रिलेक्स और फ्री महसूस करा सकते है।

यह भी पढ़ें…. MP School : राज्य शासन की बड़ी व्यवस्था, स्कूलों को लेनी होगी मान्यता, शाला पूर्व शिक्षा नीति 2022 लागू

ब्रेक लेने का समय
आपके पास इस बिजी लाइफ में कभी भी ब्रेक लेने का समय नहीं होता है। लेकिन अगर आप नहीं चाहती कि, आपके थकान का गुस्सा किसी और पर उतरे तो ऐसे में आपको कुछ दिनों के लिए ब्रेक तो ले लेना चाहिए। इससे आपका दिमाग भी शांत हो जाएगा और आपको आराम भी मिल जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur