Fri, Dec 26, 2025

सर्दी से बचने के लिए खाएं गुड़ और तिल के लड्डू, शरीर को मिलेगी गर्माहट

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स, गुड़, आदि खाना बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इनकी तासीर गर्म होती है, जिससे बॉडी को गर्माहट मिलती है। इसलिए आप इसे अपनी डेली डाइट में भी शामिल कर सकते हैं।
सर्दी से बचने के लिए खाएं गुड़ और तिल के लड्डू, शरीर को मिलेगी गर्माहट

Winter Care : इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी जीरो हो चुकी है। ऐसे मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। जरा सी भी लापरवाही से तबीयत खराब हो सकती है। वहीं, लोग शरीर को गर्माहट पहुंचने के लिए तरह-तरह की चीजों का सेवन करते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स, गुड़, आदि खाना बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इनकी तासीर गर्म होती है, जिससे बॉडी को गर्माहट मिलती है। यदि आप भी ठंड से परेशान है, तो आपको गुड के साथ तिल मिलाकर खाना चाहिए। इसे आप घर पर ही बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं।

डेली डाइट में करें शामिल

आप गुड़ में तिल मिलाकर लड्डू बना सकते हैं। बता दें कि तिल में प्रोटीन, आयरन, विटामिन, ओमेगा 6, मैग्नीशियम, फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं, गुड़ में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक, कॉपर जैसे तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में यह लड्डू हर तरह से स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। इससे सर्दी, खांसी, जुखाम, आदि से छूटकारा भी मिलेगा। इसे आप अपनी डेली डाइट में भी शामिल कर सकते हैं। इसे खाने से शरीर को गर्माहट मिलेगी और ठंड लगने का खतरा ना के बराबर रहेगा।

सामग्री

इसके लिए आपको 2 कप सफेद तिल, 1 कप गुड़, 2 टेबल स्पून कटे हुए बादाम और घी लेना है।

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले तिल को कढ़ाई में डालकर मीडियम आंच पर भुने, जब तक यह सुनहरा ना हो जाए।
  • फिर इसे ठंडा होने के बाद मिक्सी में पीस लें।
  • जब यह अच्छी तरह से दरदरा हो जाए, तो इसे एक प्लेट में निकाल लें।
  • फिर कढ़ाई को हल्का सा गर्म करें।
  • अब इसमें गुड़ के टुकड़े को डालें।
  • जब यह पिघल जाए तो इसे उतारकर ठंडा होने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें।
  • फिर इसमें ड्राई फ्रूट्स, तिल और घी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण से लड्डू बनाकर तैयार कर लें।