MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बिलासपुर में वाटर मेट्रो और ग्लास ब्रिज से बढ़ेगा पर्यटन, जल मार्ग से जुड़ेंगे नयनादेवी-शाहतलाई

Written by:Neha Sharma
Published:
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बिलासपुर को नए रूप में विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन यहां भाखड़ा घाट से कोसरिया घाट तक वाटर मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है।
बिलासपुर में वाटर मेट्रो और ग्लास ब्रिज से बढ़ेगा पर्यटन, जल मार्ग से जुड़ेंगे नयनादेवी-शाहतलाई

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बिलासपुर को नए रूप में विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन यहां भाखड़ा घाट से कोसरिया घाट तक वाटर मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। इस सेवा से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां नयनादेवी मंदिर और शाहतलाई जल मार्ग से जुड़ जाएंगे। सोमवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में मंडी भराड़ी से लेकर भाखड़ा बांध क्षेत्र तक संभावनाओं का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में निदेशक मछली पालन विभाग विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त नरेंद्र आहलूवालिया और जिला पर्यटन अधिकारी मंडी रजनीश भी मौजूद रहे।

बिलासपुर में वाटर मेट्रो और ग्लास ब्रिज

निरीक्षण के दौरान भाखड़ा घाट से कोसरिया घाट तक प्रस्तावित वाटर मेट्रो सेवा पर विशेष रूप से चर्चा हुई। उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस परियोजना के माध्यम से न केवल श्रद्धालुओं बल्कि वाहनों की भी आसान आवाजाही संभव हो सकेगी। इससे पर्यटकों को समय की बचत के साथ रोमांचक अनुभव भी मिलेगा। मंडी भराड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित वेसाइड एमेनिटीज़ और ग्लास ब्रिज के संभावित स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह क्षेत्र शिमला, धर्मशाला, चंडीगढ़ और मनाली जैसे बड़े पर्यटक स्थलों से जुड़ा है, इसलिए यहां पर सुविधाएं विकसित करने की योजना है।

ग्लास ब्रिज के बारे में उपायुक्त ने बताया कि उसका डीपीआर पर्यटन विभाग को भेजा जा चुका है और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, नकराणा क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की संभावनाओं का भी आकलन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि भाखड़ा का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता इसे जल क्रीड़ा के लिए आदर्श स्थल बनाते हैं। उन्होंने बताया कि नयनादेवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब जलमार्ग से यात्रा करने और वाटर स्पोर्ट्स का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि बिलासपुर को न केवल हिमाचल बल्कि पूरे भारत के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस पहल से बिलासपुर को पर्यटन का नया आयाम मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ भी होगा।