MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भाजपा का कांग्रेस सरकार पर हमला, उठाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Written by:Neha Sharma
Published:
भारापुर पंचायत में बड़े पैमाने पर निर्माण सामग्री की ढुलाई में अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
भाजपा का कांग्रेस सरकार पर हमला, उठाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक बलबीर वर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए, कहा कि राज्य सरकार में “भ्रष्टाचार की नई परिभाषा” गढ़ी जा रही है, जहां स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसी दोपहिया गाड़ियों से टनों की रेत, बजरी और निर्माण सामग्री की ढुलाई दर्शाई जा रही है। उन्होंने कांग्रेस को “भ्रष्टाचार की चैंपियन” करार देते हुए, कहा कि अब स्कूटर पर सेब, खच्चर पर रोड़ी और बाइक से JCB का काम करवाना सरकार का नया ट्रेंड बन गया है।

विधायक वर्मा ने सिरमौर जिले की रामपुर भारापुर पंचायत में बड़े पैमाने पर निर्माण सामग्री की ढुलाई में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार (RTI) के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज यह स्पष्ट करते हैं कि छोटी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों के माध्यम से बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री की आपूर्ति दिखाई गई है, जो तकनीकी रूप से संभव नहीं है।

RTI दस्तावेजों में चौंकाने वाले खुलासे

प्रवक्ता के अनुसार, मोटरसाइकिल नंबर HP-71-5062 पर सिर्फ दो चक्करों में 17.80 मीट्रिक टन सामग्री की ढुलाई दर्शाई गई है, जबकि HP-71-6233 पर भी दो फेरे में 8 मीट्रिक टन सामान ले जाने का दावा किया गया है। इसी तरह, 945 किलोग्राम क्षमता वाली गाड़ी HP-71-4878 से 21.70 मीट्रिक टन रोड़ी की ढुलाई दिखाई गई है। वर्मा ने इन सभी आरोपों के समर्थन में RTI से प्राप्त बिल और दस्तावेज भी पेश किए।

फर्जी बिलिंग से सरकारी खजाने को नुकसान

भाजपा विधायक ने आगे कहा कि केवल गाड़ियों की क्षमता ही नहीं, बल्कि बिलों में भी भारी गड़बड़ियां की गई हैं। उन्होंने दावा किया कि एक ही प्रकार की सामग्री के दो-दो बिल एक ही ठेकेदार के नाम पर पास किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर बिल संख्या 152 और 154 में सामग्री की मात्रा और प्रकार पूरी तरह एक समान है, फिर भी दोनों के भुगतान किए गए हैं। उन्होंने इसे सरकारी खजाने की खुली लूट बताया।