MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

हिमाचल में आपदा से राहत की उम्मीद, मुख्यमंत्री सुक्खू को पीएम दौरे से विशेष पैकेज की आस

Written by:Neha Sharma
Published:
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश का दौरा करेंगे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे। सीएम ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री स्वयं हालात का आकलन करेंगे।
हिमाचल में आपदा से राहत की उम्मीद, मुख्यमंत्री सुक्खू को पीएम दौरे से विशेष पैकेज की आस

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रदेश का दौरा करेंगे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे। सीएम ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री स्वयं हालात का आकलन करेंगे और इसके बाद एक प्रेजेंटेशन भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लंबे समय से केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग कर रही है। अनुमान के मुताबिक आपदा से अब तक करीब 5 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है क्योंकि कई पंचायतों की सड़कें व अन्य ढांचे पूरी तरह टूट चुके हैं।

इस बीच जिला चंबा में आपदा से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की एक अंतर मंत्रालयी टीम सोमवार को पहुंची। टीम ने जिले के विभिन्न उपमंडलों में जाकर भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन किया। दौरे के बाद दोपहर में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें टीम को पूरी स्थिति की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अकेले चंबा जिले में ही आपदा से करीब 434.32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

हिमाचल में आपदा से राहत की उम्मीद

समीक्षा बैठक में उपायुक्त चंबा ने केंद्रीय टीम को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। टीम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपदा से संबंधित नुकसान की विस्तृत आकलन रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी और शीघ्र राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि मनरेगा में मजदूरों के कार्यदिवस बढ़ाने के प्रस्ताव को जल्द केंद्र को भेजा जाए ताकि प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त रोजगार मिल सके। टीम ने कहा कि भविष्य में आपदा से बचाव और रोकथाम के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

अंतर मंत्रालयी टीम में व्यय मंत्रालय के उप सचिव कमलदीप वी. पटेल, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी दीप शेखर सिंघल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम प्रियांशु खाती, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे। टीम ने आश्वासन दिया कि केंद्र की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री की यात्रा और केंद्र सरकार की सक्रियता से हिमाचल को जल्द ही राहत पैकेज मिल सकेगा।