हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) अब ऑन डिमांड परीक्षा की व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इस योजना के तहत छात्र अपनी तैयारी के अनुसार कभी भी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (HPSOS) के जरिये विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा।
हिमाचल में ऑन डिमांड परीक्षा की तैयारी
जानकारी के अनुसार बोर्ड ने यह कदम विद्यार्थियों की सुविधा और लचीलापन ध्यान में रखते हुए उठाया है। अभी तक छात्रों को साल भर इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इस नई प्रणाली के शुरू होने के बाद वे अपनी तैयारी पूरी होने पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह योजना खासकर उन छात्रों के लिए लाभकारी होगी, जो परीक्षा में फेल हो जाते हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। प्रस्ताव को लेकर शिक्षा जगत में भी उत्साह है और अब सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षा प्रक्रिया को और सुगम बनाने के लिए प्रश्नपत्र बैंक तैयार करने का निर्णय लिया है। यह प्रश्नपत्र बैंक सितंबर में ऑनलाइन मोड पर अपलोड किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी उसी आधार पर कर सकें। इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों की समझ पहले से ही मिल जाएगी। ऑन डिमांड परीक्षा के लागू होने के बाद विद्यार्थियों को अपनी सुविधा और तैयारी के मुताबिक परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।
बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ऑन डिमांड परीक्षा का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है और जैसे ही मंजूरी मिलती है, इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा प्रणाली छात्रों के लिए क्रांतिकारी बदलाव होगी। खासकर उन विद्यार्थियों के लिए जो असफल हो जाते हैं या अंक सुधारना चाहते हैं, उन्हें यह सुविधा सबसे अधिक मदद करेगी। इस योजना के लागू होने से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और अधिक लचीली और छात्र हितैषी बन जाएगी।





