MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

हिमाचल में जेबीटी ट्रेनी के 600 पदों पर भर्ती, 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन

Written by:Neha Sharma
Published:
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर बेसिक टीचर (जॉब ट्रेनी) के 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पद जिलावार भरे जाएंगे और विभिन्न वर्गों से नियुक्तियां होंगी।
हिमाचल में जेबीटी ट्रेनी के 600 पदों पर भर्ती, 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर बेसिक टीचर (जॉब ट्रेनी) के 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पद जिलावार भरे जाएंगे और विभिन्न वर्गों से नियुक्तियां होंगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, जो 14 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होकर 17 सितंबर रात 11:59 बजे तक किए जा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने 6 अगस्त को आयोग को इन पदों की भर्ती शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद भर्ती निदेशालय के माध्यम से प्रक्रिया शुरू करने में छूट देकर यह विज्ञापन जारी किया गया है।

हिमाचल में जेबीटी ट्रेनी के 600 पदों पर भर्ती

पोस्ट कोड 25004 के तहत बिलासपुर में 34, चंबा 54, हमीरपुर 28, कांगड़ा 102, किन्नौर 5, कुल्लू 30, लाहौल-स्पीति 11, मंडी 2, शिमला 76, सिरमौर 57, सोलन 56 और ऊना में 41 पद भरे जाएंगे। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन से पहले आयोग के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूर करें। उन्होंने कहा कि सरकार से आदेश मिलने के तुरंत बाद भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है।

इधर, शिक्षा विभाग ने जेबीटी के 1762 पदों की दो पूर्व भर्तियां वापस ले ली हैं। इसमें मई 2022 में निकाली गई 467 पदों की भर्ती और 21 जुलाई 2024 को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी 1295 पदों की भर्ती शामिल है। इन दोनों को रद्द करने के बाद अब इन पदों को नई भर्ती नीति यानी जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी के तहत भरे जाने की संभावना है। तीन साल पहले शुरू हुई इन भर्तियों की प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से बंद कर दी गई है।

पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मई 2022 में 80 पोस्ट कोड के तहत विभिन्न विभागों में कुल 1423 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिनमें जेबीटी के 467 पद भी थे। कर्मचारी चयन आयोग ने इनके लिए 30 सितंबर से 29 अक्तूबर 2022 तक आवेदन प्रक्रिया चलाई थी और हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। फिलहाल सरकार इन पुराने आवेदनों पर क्या रुख अपनाएगी, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।