MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

हिमाचल को नई रेल कनेक्टिविटी की मिल सकती है सौगात, ऊना-कांगड़ा लाइन के लिए सांसदों ने किया आग्रह

Written by:Neha Sharma
Published:
Last Updated:
सांसद अनुराग ठाकुर और राजीव भारद्वाज ने रेल मंत्री से मिलकर ऊना-कांगड़ा रेल लाइन के सर्वे की मांग की। यह रेल लाइन हमीरपुर ऊना और कांगड़ा को जोड़ेगी और छात्रों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए फायदेमंद होगी।
हिमाचल को नई रेल कनेक्टिविटी की मिल सकती है सौगात, ऊना-कांगड़ा लाइन के लिए सांसदों ने किया आग्रह

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और कांगड़ा से सांसद राजीव भारद्वाज ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर ऊना से कांगड़ा के बीच कुणाह होते हुए एक नई रेललाइन के सर्वे की मांग की है। सांसदों ने कहा कि यह रेललाइन छात्रों, श्रद्धालुओं, व्यापारियों, सैनिकों और पर्यटकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगी।

सांसद अनुराग ठाकुर ने रेल मंत्री को बताया कि किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था की मज़बूती रेल और सड़क नेटवर्क पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा क्षेत्रों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली यह रेललाइन राज्य की आर्थिक प्रगति को रफ्तार देगी और सड़क यातायात पर दबाव भी कम करेगी।

देवी सर्किट से जुड़ेगा तीर्थ पर्यटन

सांसदों ने इस प्रस्तावित रेललाइन को ‘देवी सर्किट’ के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया। यह रेलमार्ग कालेश्वर महादेव, ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी, बज्रेश्वरी देवी, चामुंडा देवी, मसरूर मंदिर और बाबा बालकनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ेगा, जिससे तीर्थ यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही यह रेलमार्ग एनआईटी, आईआईटी, मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों और शिक्षकों को भी सुगम यात्रा सुविधा देगा।

कांगड़ा के बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा

सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि यह रेललाइन कांगड़ा के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएगी। यह क्षेत्र दलाई लामा के निवास और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम जैसे अंतरराष्ट्रीय आकर्षणों के लिए जाना जाता है। साथ ही यह रेलमार्ग पौंग बांध और धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना जैसी प्रमुख परियोजनाओं के लिए भी बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेगा।