हिमाचल प्रदेश में पहली बार कॉलेज स्तर पर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बुधवार देर शाम चयनित शिक्षकों की सूची जारी की। हमीरपुर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद कुमार पटियाल को प्रिंसिपल श्रेणी में चुना गया है। इसके अलावा पांच कॉलेज प्रवक्ताओं का भी चयन हुआ है, जिन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार
प्रोफेसर श्रेणी में बिलासपुर कॉलेज के डॉ. अरुण कुमार (फिजिक्स), नाहन कॉलेज के डॉ. जगदीश चंद (भूगोल), एक्सीलेंस कॉलेज संजौली की डॉ. कीर्ति सिंघा (फिजिक्स), धर्मशाला कॉलेज के डॉ. नरेश कुमार शर्मा (अंग्रेजी) और ठियोग कॉलेज के डॉ. विकास नाथन (केमिस्ट्री) को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 5 सितंबर को शिमला के होटल पीटरहॉफ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इन सभी को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, स्कूल शिक्षकों की सूची वीरवार सुबह जारी की जाएगी।
राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह 5 सितंबर को पीटरहॉफ शिमला में होगा। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को समारोह में मुख्य अतिथि बनने का न्योता दिया। यह पहली बार होगा जब कॉलेज शिक्षकों को भी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राज्यपाल को समारोह की तैयारियों से अवगत करवाते हुए बताया कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर अधोसंरचना और स्कूलों में डिजिटल सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल अपनी समृद्ध शिक्षण परंपराओं के लिए जाना जाता रहा है और समय की जरूरत के अनुसार शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाना चाहिए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा भी मौजूद रहे।





