MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

भूस्खलन और बारिश से हाहाकार, हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा

Written by:Neha Sharma
Published:
Last Updated:
स्कूलों तक बच्चों का पहुंचना हो रहा मुश्किल, मंडी और शिमला सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में पहले ही छुट्टियों की घोषणा।
भूस्खलन और बारिश से हाहाकार, हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा

हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कहर बरपा रखा है। अब तक राज्य में बारिश जनित हादसों में 191 लोगों की जान जा चुकी है। बाढ़, भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के चलते राज्य के 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थान प्रभावित हुए हैं। हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ इलाकों में मानसून की छुट्टियों का ऐलान किया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन को स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में हालात गंभीर हैं, और स्कूलों तक बच्चों का पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इसलिए मंडी और शिमला सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में पहले ही छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है।

शिक्षा व्यवस्था बाधित

ठाकुर ने बताया कि यह व्यवस्था पहले से तय की गई थी, जिसमें स्थानीय प्रशासन को स्थिति के अनुसार निर्णय लेने की स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी इस नीति के तहत निर्णय लिए गए थे। प्रभावित जिलों में शिक्षा व्यवस्था फिलहाल बाधित है और स्थिति सामान्य होने तक स्थानीय अवकाश जारी रह सकते हैं।

12 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 12 अगस्त तक राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है। सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है। शिमला स्थित IMD केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों में व्यापक बारिश दर्ज की गई है।