MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शिमला-धर्मशाला के बीच हवाई सेवा बहाल, पर्यटकों और स्थानीयों लोगों को राहत

Written by:Neha Sharma
Published:
उड़ान का समय व किराया तय, यात्रा होगी किफायती यह सेवा उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं. जो कम समय में यात्रा करना चाहते हैं।
शिमला-धर्मशाला के बीच हवाई सेवा बहाल, पर्यटकों और स्थानीयों लोगों को राहत

करीब डेढ़ महीने के अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश के दो प्रमुख शहरों शिमला और धर्मशाला के बीच हवाई सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। एलायंस एयर ने 4 अगस्त से इस रूट पर अपनी उड़ानें बहाल कर दी हैं, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है। जुलाई में खराब मौसम के चलते यह सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य होते ही इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है।

एलायंस एयर की शिमला से उड़ान सुबह 8:10 बजे रवाना होकर 9:00 बजे धर्मशाला के गगल हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। इस रूट का किराया ₹1724 निर्धारित किया गया है। वापसी की उड़ान धर्मशाला से सुबह 9:20 बजे चलेगी और 10:10 बजे शिमला पहुंचेगी, जिसका किराया ₹2271 होगा। यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम समय में यात्रा करना चाहते हैं।

फिलहाल सप्ताह में दो दिन सेवा, सितंबर से बढ़ेगी उड़ानों की संख्या

अगस्त माह में यह सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को उपलब्ध रहेगी। एलायंस एयर ने जानकारी दी है कि सितंबर से यह उड़ान सप्ताह में चार दिन – रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी। उड़ानों का विस्तृत शेड्यूल एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

मौसम अनुकूल रहा तो नियमित रहेंगी उड़ानें

एलायंस एयर के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उड़ान सेवा को शुरू करने के लिए सभी तकनीकी और सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यदि मौसम ने साथ दिया, तो उड़ानें तय समय पर संचालित होंगी। इस सेवा से न केवल स्थानीय आवाजाही को बल मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। जिससे राज्य की आंतरिक कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियां बेहतर होंगी।