कोरोना से जंग जीते आईपीएस अधिकारी ने किया प्लाज्मा डोनेट

इंदौर| आकाश धोलपुरे| देश में ICMR गाइड लाइन के तहत ब्लड प्लाज्मा थैरेपी (Plasma therapy) के जरिये इंदौर के एमजीएम कॉलेज (MGM College) में ईलाज शुरू कर दिया गया है।  एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज को आई.सी.एम.आर. द्वारा चुना गया है और एम.जी.एम.मेडिकल कॉलेज देश के उन 21 मेडिकल कॉलेजों में से एक है जहां प्लाज्मा थेरेपी का वैज्ञानिक पद्धति से अध्ययन एवं उपचार शुरू किया गया है।

कोरोना को हराकर लौटे आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा ने पहल करते हुए गुरूवार शाम को अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया है जिससे कोरोना संक्रमित गम्भीर मरीज की जान बचाई जा सकेगी। बता दे कि आई.पी.एस. ऑफिसर आदित्य मिश्रा बीते दिनों महू और मानपुर में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे और अस्पताल में भर्ती रहकर उन्होंने कोरोना से जंग लड़कर वे जीते थे | आज आई.पी.एस. अधिकारी स्वयं एम.वाय. अस्पताल पहुंचे और उन्होंने एफरेसिस मशीन के द्वारा अपना प्लाज्मा डोनेट किया। अब एम.जी.एम. की टीम प्लाज्मा का परीक्षण करने के साथ ही एंटीबॉडी लेवल का पता लगाएगी और इसके बाद ब्लड प्लाज्मा के जरिये अन्य संक्रमित मरीजों में उपचार और अध्ययन भी किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News