नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेपाल (nepal) के रूपनदेही जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार, भैरहवां-परासी मार्ग पर यात्रियों से भरी बस रोहिणी नदी में जा गिरी है। इस हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री से ज्यादा घायल हो गए। घायल यात्रियों का इलाज भैरहवां मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
यह भी पढ़े…इंदौर से चेन्नई की सीधी उड़ान बंद, इंडिगो फ्लाइट कंपनी ने बंद की बुकिंग
आपको बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे जनकपुर से भैरहवां की और आ रही बस रोहिणी पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान नौ यात्रियों ने दम तोड़ दिया। 23 अन्य यात्री घायल हैं, जिनका इलाज भैरहवां मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। रूपनदेही यातायात पुलिस प्रमुख ने बताया कि बस में बैठे नौ यात्रियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, अन्य घायलों का भैरहवा के भीम अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है। मृतकों की पहचान कराने की कोशिश जारी है।