चीन ने मरम्मत के बाद पहला जेएफ-17 लड़ाकू विमान पाकिस्तान को सौंपा

Published on -
China-sends-first-JF-17-fighter-plane-to-Pakistan-after-repairs

चीन ने पाकिस्तान को मरम्मत के बाद पहला बहु.उपयोगी जेएफ 17 लड़ाकू विमान सौंपा जिससे पाकिस्तानी वायु सेना को मजबूती मिली है। चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स ने बुधवार को बताया कि चीन और पाकिस्तान ने एकल इंजन वाले हल्के जेएफ 17 विमानों का संयुक्त रूप से निर्माण एवं विकास एक दशक पहले आरंभ किया था। बीजिंग ने पहली खेप 2007 में दी थी और पाकिस्तान ने बाद में, उनमें से कई विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना ने शामिल किया था।’

अखबार की खबर में सैन्य विश्लेषकों के हवाले से कहा गया है कि एक दशक के इस्तेमाल के बाद जेएफ 17 विमानों की मरम्मत का समय था। इसमें कहा गया कि मरम्मत का काम दोनों पक्षों के बीच 2016 में करार पर हस्ताक्षर के बाद नवंबर 2017 में आरंभ हुआ था।

सरकारी चीनी विमानन उद्योग निगम के तहत चांग्शा 5712 विमान उद्योग कंपनी लिमिटेड ने विमान की मरम्मत की और इसे पाकिस्तान को दिया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News