MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच 3 घंटे लंबी बैठक चली, नहीं निकला कोई समाधान?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के बीच लगभग तीन घंटे तक बैठक चली, हालांकि इस बैठक का कोई सार नहीं निकला। इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया गया कि बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। अब रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच बैठक की जाए और उस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप मौजूद रहें।
डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच 3 घंटे लंबी बैठक चली, नहीं निकला कोई समाधान?

अमेरिका के अलास्का में आज रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक हुई। दोनों के बीच लगभग तीन घंटे तक यूक्रेन जंग खत्म करने के मुद्दे पर बात हुई। मीटिंग के बाद दोनों ही नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, हालांकि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 मिनट की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रही। पत्रकारों के सवालों के जवाब न तो राष्ट्रपति पुतिन ने दिए और न ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने। इससे यह साफ नहीं हो पाया कि बैठक में क्या हुआ।

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह जरूर कहा कि दोनों के बीच बैठक सकारात्मक रही है। कई बिंदुओं पर हमने सहमति जताई है, मगर कोई भी डील नहीं हो सकी। कोई भी समझौता तब ही होगा जब उसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

राष्ट्रपति पुतिन लगभग 10 साल बाद अमेरिका पहुंचे 

रूसी राष्ट्रपति पुतिन लगभग 10 साल बाद अमेरिका पहुंचे थे। जैसे ही पुतिन रेड कार्पेट पर आए, ट्रंप ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातों पर नजर डाली जाए तो ट्रंप की ओर से यह बताया गया कि बैठक सकारात्मक रही लेकिन समझौता नहीं हुआ, जबकि पुतिन की ओर से यह कहा गया कि यूक्रेन से अगर युद्ध खत्म करना है तो उसकी असल वजह को खत्म करना जरूरी है। पुतिन के मुताबिक, अगर 2022 में ट्रंप राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन के साथ युद्ध नहीं होता।

जानिए डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन जंग जितना सोचा था, उससे ज्यादा मुश्किल है। पुतिन और जेलेंस्की दोनों चाहते हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच होने वाली बैठक में ट्रंप शामिल रहें। अमेरिकी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दोनों मुझे चाहते हैं और मैं वहां रहूंगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने सोचा था कि रूस और यूक्रेन जंग सबसे आसान होगी, लेकिन यह सबसे कठिन निकली। डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अब सीजफायर डील की जिम्मेदारी पूरी तरह से जेलेंस्की पर है। जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक तय की जाएगी।