MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

YPP 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, यहां जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Written by:Rishabh Namdev
अगर आप संयुक्त राष्ट्र (UN) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है। आज यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। बता दें कि यह प्रोग्राम युवाओं को इंटरनेशनल सिविल सर्वेंट बनने का मौका प्रदान करता है।
YPP 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, यहां जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

अक्सर कई युवाओं का सपना संयुक्त राष्ट्र (UN) में काम करने का होता है। अगर आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (UN) के यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम (YPP) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं इस प्रोग्राम के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 14 दिसंबर 2025 है। इस प्रोग्राम के जरिए युवा प्रोफेशनल्स संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में इंटरनेशनल सिविल सर्वेंट के पद पर काम कर सकते हैं। ऐसे में आपके पास सिर्फ आज का ही समय बचा हुआ है। अगर आप इन पदों पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको आज ही आवेदन कर देना चाहिए।

यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है, जिसके तहत युवाओं को अंतरराष्ट्रीय संस्था में कामकाज और ग्लोबल गवर्नेंस के बारे में सीखने का मौका मिलता है। इस प्रोग्राम में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रोफेशनल डेवलपमेंट का अवसर मिलता है और वे अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक सेवा में काम कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्रोग्राम में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अमेरिका, ऑस्ट्रिया, थाईलैंड और अन्य देशों में काम करने और रहने का भी अवसर दिया जाता है।

योग्यता पर नजर डालें

सबसे पहले योग्यता पर नजर डालें तो बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल वही उम्मीदवार कर सकते हैं जो यूएन के सदस्य देशों की नागरिकता रखते हैं। उम्मीदवार के पास कम से कम बैचलर डिग्री या उससे ऊपर की कोई डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र सीमा 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। अगर आपके पास ये सभी योग्यताएं हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया पर नजर डालें

अगर चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो बता दें कि यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम का चयन एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए किया जाता है। सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम देना होता है, जिसे दो भागों में लिया जाता है। ऑनलाइन एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में सफल हो जाते हैं तो उन्हें यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के लिए चयनित किया जाता है।

कैसे किया जा सकता है आवेदन?

अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपको UN करियर पोर्टल या इंस्पायर पोर्टल पर जाकर यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम से जुड़ी जॉब लिस्ट को देखना होगा। इसमें अपनी योग्यता के अनुसार जॉब को चुनना होगा। बता दें कि इसमें एप्लीकेशन गाइडलाइंस और वीडियो भी दिए गए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप इंस्पायर पोर्टल पर उपलब्ध संयुक्त राष्ट्र एप्लीकेंट गाइड का अध्ययन कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय याद रखें कि आपकी पात्रता की पहले जांच की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीयता, उम्र सीमा, शिक्षा और भाषा शामिल होती है। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करना न भूलें।