Kabul Gurudwara करता परवान पर आतंकियों ने किया हमला, हर तरफ दहशत का माहौल

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारा करता परवन पर आज सुबह ISIS के आतंकियों ने हमला कर दिया है। जो फुटेज सामने आयी उसमे गुरुद्वारा परिसर से भारी धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। 15 लोग अभी भी गुरुद्वारे की दूसरी मंजिल पर फंसे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले की शुरुआत लगातार दो विस्फोटों के साथ हुई जिसके बाद गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। गुरुद्वारा के अधिकारियों ने बताया कि हमले में दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे।

 Mandi bhav: 18 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

जबकि गोलीबारी अभी भी जारी है, एक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया और कुछ पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि पूरे इलाके को तालिबान नेताओं ने बंद कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह दो धमाके हुए हैं। चश्मदीदों ने बताया कि, “यह विस्फोट आज काबुल में पुलिस जिले में एक सिख-हिंदू मंदिर (गुरुद्वारा) के पास एक व्यस्त सड़क पर हुआ। काबुल शहर के करता परवान इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। इस घटना की प्रकृति और हताहतों के बारे में विवरण अभी तक ज्ञात नहीं है।”

 TVS Zeppelin : टीवीएस मार्केट में उतारने जा रहा अपनी क्रूजर बाइक, फीचर्स और लुक देखकर मोहित हो जाएंगे आप

बीजेपी के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार अब तक 3 लोगों को (गुरुद्वारे से) निकला जा चूका है, जिनमें से 2 को अस्पताल भेजा जा चूका है। गुरूद्वारे के गार्ड की मौत हो गई है। अभी कन्फर्म नहीं है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं। फायरिंग लगातार जारी है। उन्होंने लक्षित गुरुद्वारे के अध्यक्ष के साथ बातचीत की और दुनिया भर में सिख समुदाय के लिए समर्थन की गुहार लगाई है।

 जब पुलिस को पता चला कि चूहे ही चोर है, तो कैसे किया पर्दाफाश, 5 लाख का सोना हुआ बरामद

इसके पहले 11 जून को काबुल में हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए थे। “विस्फोट काबुल के 10वें जिले के बटखक स्क्वायर में हुआ है।” काबुल सुरक्षा विभाग ने कहा कि, सोमवार को काबुल के पुलिस जिला-4 में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें विस्फोटकों को साइकिल पर रखा गया था।” फिलहाल मामले की जांच के लिए सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं।

 इन पांच Private Bank में Saving Account खुलवाना होगा फायदेमंद, मिलेगा ज्यादा ब्याज

इससे पहले, 25 मई को अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत की राजधानी में तीन विस्फोट हुए थे, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार उसी दिन काबुल शहर में मस्जिद शरीफ हजरत जकारिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News