Israel Attack News: इजरायल और फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले तीन दिनों से जंग जारी है। इसी बीच मंगलवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र के बीच फोन से बात की।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा है कि इजराइल की वर्तमान स्थिति से अपडेट कराने के लिए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं। साथ ही लिखा कि भारत के लोग इस कठिन समय में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं और भारत आतंकवाद के सभी रुपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा करता है।
हमास के हमले की कड़ी निंदा की थी पीएम मोदी
गौरतलब है कि शनिवार को फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजराइल पर हमला किया था। जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इस हमले को लेकर कहा था कि इजराइल में आतंकवादी हमले की खबर से गहरा सदमा लगा है, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और निर्दोष के परिवारों के साथ है। इस मुश्किल वक्त में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
इजराइली राजदूत ने भारत का किया था धन्यवाद
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के बाद भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा था कि भारत का नैतिक समर्थन बेहद सराहनीय है इससे इजराइल मजबूत होगा। साथ ही कहा कि इजराइल को भारत से भारी समर्थन मिला है। उम्मीद करते हैं कि विश्व के सभी देश इजाराइली पुरुषों, महिलओं, बच्चों और नागरिकों की मौत की निंदा करेंगे।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया युद्ध
फिलीस्तीन समर्थक आतंकवादी संगठन हमास के हमले को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध बताया। उन्होंने कहा है कि आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आपको बता दें हमास ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। जिसमें कई इजराइली नागरिकों की मौत हो गई।
विश्व दो हिस्सों में बंटा
इस हमले के बाद विश्व दो हिस्सों में बंट गया है। जहां एक तरफ पश्चिमी देश इजराइल के साथ खड़ा नजर आ रहा है वहीं अरब देशों ने फिलीस्तीन का पक्ष ले रहे हैं। अमेरिका ने इस हमले को लेकर इजराइल का पक्ष लेते हुए कहा कि अमेरिका इजराइल की सरकार इजराइली लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। इसके साथ ही यूके के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इजराइल का समर्थन किया। इसके साथ दो मुस्लिम देश बहरीन और यूएई ने भी इजराइल का पक्ष लिया है।