अबुधाबी में मिला आठ हज़ार साल पुराना बेशकीमती मोती

Published on -

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबुधाबी में 8000 साल पुराना मोती मिला है। पुरातत्वविदों का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पुराना मोती है। इसे अब आम लोगों के देखने के लिए 30 अक्टूबर को अबुधाबी स्थित संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह मोती मारवाह द्वीप में खुदाई के दौरान मिला है।

हालांकि अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि ये बेशकीमती होगा।विशेषज्ञों का कहना है कि मोतियों का कारोबार मेसोपोटामिया (प्राचीन ईराक) के साथ होता था। इन्हें सेरेमिक और दूसरे सामानों के एक्सचेंज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। उस वक्त वे इसे गहनों के रूप में पहनते थे। अबुधाबी के संस्कृति विभाग ने बताया कि 16वीं सदी में यहां के तटों पर मोती मिलते थे। प्रख्यात कारोबारी गासपारो बाल्बी ने भी इस इलाके की यात्रा के बाद यहां के मोती कारोबार का जिक्र किया था। फिलहाल इस खबर के आने के बाद से लोग अब इस मोती को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News