नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रूस और युक्रेन के बीच युध्द (Russia vs Ukraine War) की स्थिति लगातार भयावह होते जा रही है, धीरे-धीरे यह एक बड़ा रूप ले रहा है। युक्रेन पर रूस द्वारा लगातार बम-बारी युक्रेन के कई प्रमुख हिस्से को तहस-नहस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि रूसी सैनिकों ने रविवार को युक्रेन में गैस पाइपलाइन को ही उड़ा दिया। पाइप लाइन को उड़ाने के बाद चारों ओर धुएं के अलावा और कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। सरकार की ओर से युक्रेन के रहवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है कि लोग अपने घरों में रहें और खिड़की दरवाजे बंद करके रखें।
यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine War: यूक्रेन की सहायता के लिए नीदरलैंड आया आगे, देगा डिफेंस राॅकेट और गोला-बारूद
(Russia vs Ukraine War) रूस के लगातार हवाई हमले की वजह से युक्रेन धधकने लगा है, आज रविवार है और इस जंग का यह चैथा दिन है, आज के ही दिन रूस के सैनिकों ने सुबह-सुबह युक्रेन के सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइप लाइन उड़ा दी है इस वजह से चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इस विस्फोट को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि पाइप लाइन विस्फोट करने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में जहरीली हवा फैल गई है और खारकीव में धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
युक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि रूस की सैना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइप लाइन को विस्फोटक सामग्री से उड़ा दिया है। ये धामाका इतना ज्यादा भयावह था कि आसमान में विशालकाय मशरूम क्लाउड की तरह प्रतीत हो रहा था।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine Crisis: रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच नहीं खेलेगा पोलैंड
स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्यूनिकेशन एंड इंफाॅर्मेशन प्रोटेक्शन की ओर से रूस के लगातार हमले के बाद रहवासियों की सुरक्षा के लिए एक चेतावनी जारी की गई है कि लोग अपने घरों में रहें और घर के खिड़की दरवाजों को बंद रखें। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि लोग अपनी नाक पर गीला कपड़ा रखें ताकि सांस लेने में परेशानी न हो, जितना हो सके पानी पीते रहें और खाने में लिक्विड चीजों को ज्यादा खाएं।