Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन राष्ट्रपति Zelenskyy ने PM Modi से की बात, UNSC में राजनीतिक समर्थन देने का आग्रह

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रूस और यूक्रेन (russia-ukraine crisis) के बीच उपजे विवाद ने अब आक्रमक रूप ले लिया है। लगातार हो रही आर पार की लड़ाई और आक्रमण के बीच कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इस मामले पर चर्चा की। वहीँ यूक्रेन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी (PM Modi) से साथ मिलकर इस आक्रामकता को रोकने का आग्रह किया है।

ट्वीट में इस बात की जानकारी देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की गई है। उन्हें रूसी आक्रमण की आक्रामकता के बारे में जानकारी दी गई है। हमारे जमीन पर एक लाख से अधिक आक्रमणकारी मौजूद हैं। जो आवासीय भवनों पर भी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। वहीं भारत से मदद की अपेक्षा करते हुए उन्होंने सुरक्षा परिषद में राजनीतिक समर्थन का आग्रह किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमें एक साथ होकर हमलावर को रोकना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi