नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Russia vs Ukraine War रूसी सैनिक लगातार युक्रेन पर अपना स्थायित्व जमाने में लगे हुए हैं। रविवार की सुबह रूसी सैनिकों द्वारा गैस पाइप लाइन के विस्फोट के बाद कई घटनाओं को यूक्रेन में अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में रूस अपने सैन्य ताकत के बलबूते युक्रेन को कमजोर करने के साथ ही उसके देश के कई हिस्सों में कब्जा करने में सफल हो रहा है। लेकिन अन्य देश भी युक्रेन के पक्ष में उतरते नजर आ रहे हैं। नीदरलैंड के बाद अब खबर है कि जर्मनी भी युक्रेन के पक्ष में है।
यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine War : सबसे बड़े शहर की उ़डाई गैस पाइप लाइन, चारों ओर फैली जहरीली गैस
The Russian invasion marks a turning point. It is our duty to support Ukraine to the best of our ability in defending against Putin's invading army. That is why we are delivering 1000 anti-tank weapons and 500 #Stinger missiles to our friends in #Ukraine.
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) February 26, 2022
यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine War: यूक्रेन की सहायता के लिए नीदरलैंड आया आगे, देगा डिफेंस राॅकेट और गोला-बारूद
रूस और युक्रेन की लड़ाई के बीच अब तक नीदरलैंड ने युक्रेन को 200 एयर डिफेंस राॅकेट देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही अब खबर आ रही है कि जर्मनी भी यूक्रेन को 1,000 ऐंटी-टैंक हथियारों और 500 स्टिंगर मिसाइलों की आपूर्ति करेगा। जर्मनी द्वारा लिए गए इस फैंसले से यूक्रेन को एक बहुत बड़ी मदद मिल जाएगी। ऐसा होने से यूक्रेन कहीं हद तक रूस का सामना कर सकने में सक्षम हो सकता है।
जर्मनी द्वारा की गई घोषणा में कहा गया कि वह रूस के साथ युध्द के बीच यूक्रेन को 1,000 ऐंटी-टैंक हथियारों और 500 स्टिंगर मिसाइलों की आपूर्ति करेगा। जर्मन चांसलर ओलाफ शाॅल्ज ने कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है कि हम पुतिन की हमलावर सेना के खिलाफ खुद का बचाव करने में यूक्रेन का साथ दें।’ तो इस तरह से नीदरलैंड और जर्मनी दोनो ही यूक्रेन को ऐंटी-टैंक हथियार भेजकर मदद करेंगे।