एक बार फिर पलटे ट्रम्प, इन सामानों पर नहीं देना होगा टैक्स, क्या हैं लिस्ट में?

सामान पर टैक्स छूट से मिली राहत! ट्रम्प ने इंपोर्ट टैरिफ नियम 2025 में किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स।

ट्रम्प ने एक बार फिर सबको चौंका दिया! कुछ खास सामानों पर टैरिफ ड्यूटी हटा दी गई है, जिससे उनकी कीमतें कम हो सकती हैं। 2025 में लागू नए इंपोर्ट टैरिफ नियमों के तहत कई प्रोडक्ट्स को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। लेकिन कौन से सामान हैं इस लिस्ट में, और इसका क्या असर होगा? चलो, इस बड़े फैसले की पूरी डिटेल्स जानते हैं।

13 अप्रैल 2025 को ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर लगने वाली टैरिफ ड्यूटी को हटा दिया गया। ये सामान ज्यादातर चीन से इंपोर्ट होते हैं, जहां पहले 125% तक टैरिफ लगता था। अब इन प्रोडक्ट्स पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इस फैसले से Apple, Samsung जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि उनके प्रोडक्ट्स की कॉस्ट कम हो जाएगी।

इंपोर्ट टैरिफ नियम 2025, किन सामानों को मिली टैक्स छूट?

नए नियमों के तहत स्मार्टफोन्स, कंप्यूटर, फ्लैट-पैनल मॉनिटर्स, और सेमीकंडक्टर बनाने वाली मशीनों को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। पहले इन सामानों पर 145% तक टैरिफ लगता था, लेकिन अब ये पूरी तरह हटा लिया गया है। ट्रंप ने 12 अप्रैल 2025 को Air Force One में कहा था कि कुछ प्रोडक्ट्स को टैरिफ से छूट दी जा सकती है। इस फैसले से भारत में इंपोर्ट होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी।

टैक्स फ्री सामान लिस्ट

टैक्स हटने से इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में बड़ा बदलाव आएगा। स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स की कीमतें कम होने से कंज्यूमर्स को सीधा फायदा होगा। भारत में हर साल करीब 1.5 बिलियन डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स इंपोर्ट होते हैं, और इस फैसले से इंपोर्ट कॉस्ट घटेगी। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ट्रंप प्रशासन टैरिफ फिर से लागू करता है, तो कीमतें बढ़ भी सकती हैं। फिलहाल, ये फैसला टेक कंपनियों और ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, और भविष्य में मार्केट में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News