पाकिस्तान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कराची के रहने वाले मलिक शाहजैन नामक युवक को लाहौर एयरपोर्ट से कराची भेजने के बजाय गलती से सऊदी अरब के जेद्दाह भेज दिया गया। यह घटना 7 जुलाई को हुई। शाहजैन एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और लाहौर ऑफिस के काम से गए थे। उसी दौरान उन्हें अपने बेटे की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली, तो वह तुरंत कराची लौटना चाहते थे।
रनवे पर खड़ी दो फ्लाइट्स, गलती से बैठा दिया गया जेद्दाह वाली में
एयर सियाल की दो फ्लाइट्स उस दिन एक साथ रनवे पर थीं – एक कराची के लिए और दूसरी जेद्दाह के लिए। शाहजैन ने एयर सियाल से कराची की टिकट पहले से बुक कर रखी थी। उन्होंने समय पर बोर्डिंग पास दिखाया और सिक्योरिटी चेक के बाद उन्हें गेट पर भेज दिया गया। लेकिन स्टाफ ने बिना जांच किए उन्हें जेद्दाह जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठा दिया। उड़ान भरने के करीब दो घंटे बाद शाहजैन को शक हुआ कि ये कराची नहीं जा रही। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विमान जेद्दाह पहुंच गया था।
जेद्दाह में घंटों पूछताछ, सामान पहुंचा कराची
जेद्दाह एयरपोर्ट पर शाहजैन को इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया. जब जांच हुई तो साफ हो गया कि ये सब एयर सियाल की गलती से हुआ है। शाहजैन का पासपोर्ट, वीजा और बाकी कागजों की जांच की गई। उधर उनका सामान कराची पहुंच गया था, लेकिन वे खुद जेद्दाह में फंसे रह गए। जेद्दाह के अफसरों ने एयरलाइन को कहा कि शाहजैन को जल्द पाकिस्तान भेजा जाए। इसके बाद उन्हें लाहौर भेजा गया, लेकिन यहां भी एक नई परेशानी सामने आई.
कराची टिकट खुद खरीदनी पड़ी, एयरलाइन ने नहीं दी मदद
लाहौर लौटने के बाद एयर सियाल ने उन्हें कराची की नई टिकट खुद खरीदने को कहा। शाहजैन ने बताया, मैं अपने बीमार बेटे से मिलने के लिए लौट रहा था, लेकिन मुझे 15 घंटे की परेशानी और पूछताछ झेलनी पड़ी। इतना सब कुछ होने के बाद भी एयर सियाल की तरफ से उन्हें कोई माफी या स्पष्टीकरण नहीं मिला है।
जांच शुरू, पहली बार हुआ ऐसा मामला
पाकिस्तान की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी यात्री गलत फ्लाइट पकड़ लेते हैं, लेकिन किसी घरेलू उड़ान की टिकट होने के बावजूद किसी को इंटरनेशनल फ्लाइट में भेज देना बहुत गंभीर चूक है। ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा गया। शाहजैन का कहना है कि वह अभी भी एयर सियाल से आधिकारिक माफी और जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे साथ जो हुआ, वह किसी के भी साथ हो सकता है। ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।





