AIIMS Recruitment 2021: इन पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख तक सैलरी, जल्द करें एप्लाई

Pooja Khodani
Published on -
AIIMS JOB VACANCY

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। मेडिकल में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वालों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) पाने का सुनहरा मौका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences AIIMS) रायपुर 168 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक और योग्य 04 अक्टूबर 2021 तक एम्स रायपुर (AIIMS Raipur) की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

BJP महामंत्री के वायरल ऑडियो से मचा बवाल, देना पड़ा इस्तीफा

कुल पद-168

पदों का विवरण

  • प्रोफेसर: 37 पद
  • एडिशनल प्रोफेसर: 31 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 52 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 43 पद

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तारीख : 20 सितंबर 2021
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख : 04 अक्टूबर 2021

योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित विषय में एमडी (MD) और डीएम (DM) की भी डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा, पदानुसार शिक्षण अनुभाव की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर विजिट करें।

प्रोफेसर- संबंधित विषय में MD/MS या MCH और 14 साल का अनुभव।
एडिशनल प्रोफेसर– संबंधित विषय में MD/MS या MCH और 10 साल का अनुभव।
एसोसिएट प्रोफेसर– संबंधित विषय में MD/MS या MCH और 6 साल का अनुभव।
असिस्टेंट प्रोफेसर– संबंधित विषय में MD/MS या MCH और 6 साल का अनुभव।

आवेदन शुल्क-सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 800 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है।

सैलरी-प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2,20,000 रुपए, एडिशनल प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2,00,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,88,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,42, 506 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।योग्य उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग ( 7th pay commission ) के अनुसार वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया-इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News