नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान झज्जर (Jhajjar AIIMS Recruitment 2022) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।आईटीआई पास के लिए लिफ्ट ऑपरेटर के 35 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है।
य़ह भी पढ़े.. इन पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर, एक साथ मिलेगी 4 महीने की पेंशन राशि, निर्देश जारी
इस भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्ति लिफ्ट ऑपरेटर पद के लिए आवेदन बीईसीआईएल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेजों की एक सिंगल पीडीएफ फाइल बनाकर hrsection@becil.com पर मेल करना है। वही एम्स मदुरै की भी लास्ट डेट 18 जुलाई है इच्छुक उम्मीदवार मौका जाने से पहले आवेदनकर सकते है।
AIIMS Jhajjar Recruitment 2022
कुल पद- 35
आयु सीमा- इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।
योग्यता- संबंधित फील्ड में आईटीआई/डिप्लोमा। दो से तीन साल का अनुभव।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
यहां करें आवेदन- ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेजों की एक सिंगल पीडीएफ फाइल बनाकर hrsection@becil.com पर मेल करना है।
आवेदन शुल्क
- जनरल- 750 रुपये
- ओबीसी- 750 रुपये
- एससी व एसटी- 450 रुपये
- एक्स सर्विसमैन- 750 रुपये
- महिला- 750 रुपये
- इडब्लूएस व दिव्यांग- 450 रुपये
Madurai AIIMS Recruitment 2022
कुल पद : 94
पदों का विवरण-
- 20 प्रोफेसर के पद ।
- 17 एडिशनल प्रोफेसर के पद ।
- 20 एसोसिएट प्रोफेसर के पद ।
- 37 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए।
योग्यता: उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट, पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट का सर्टिफिकेट/डिग्री होना अनिवार्य है। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
वेतनमान –चयन होने वाले अभ्यर्थी के लिए प्रतिमाह वेतन ₹ 168900-220400 तक निर्धारित किया गया हैं।
आवेदन फीस-जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1,500 रुपये है। एससी/एसटी के लिए आवेदन फीस 1,200 रुपये है। PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के आधार पर।
पता: नोडल ऑफिसर, एम्स, मदुरै, एडमिन 4 (फैकल्टी विंग), सेकंड फ्लोर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, JIPMER, पुडुचेरी 605 006
ईमेल- aiimsmadurai.fac@gmail.com
ऐसे करें अप्लाई
- इच्छुक उम्मीदवार जेआईएमपीईआर की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्रों/संलग्नकों/दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की हार्डकॉपी 25 जुलाई को शाम 4.30 बजे तक जमा करनी होगी।