AIIMS में नौकरी पाने का आखिरी मौका, 640 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

Pooja Khodani
Published on -
AIIMS JOB VACANCY

AIIMS Recruitment 2023 : युवाओं के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भोपाल, बिलासपुर, राजकोट और गुवाहटी एम्स में अलग अलग 647 पदों पर भर्तियां निकली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है। अगर आप भी इस भर्ती के माध्यम से नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आज ही आवेदन कर दें, अंतिम तारीख के बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Guwahati AIIMS Recruitment 2023

कुल पद-142 पद
पदों का विवरण– नॉन फैकल्टी ग्रुप बी और सी स्टोर कीपर, वार्डन, जूनियर वार्डन, लैब टेक्नीशियन, कैशियर व अन्य पद शामिल हैं।

योग्यता- एम्स गुवाहाटी की तरफ से शुरु भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क –एम्स गुवाहाटी की तरफ से शुरु गैर संकाय के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्का का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

चयन प्रक्रिया – एम्स गुवाहाटी के गैर संकाय के पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

आवेदन का अंतिम दिन– 30 अक्टूबर

Bhopal AIIMS Recruitment 2023

कुल पद– 233

पदों का विवरण-

  • सोशल वर्कर : 2 पद
  • ऑफिस/स्टोर्स अटेंडेंट(मल्टीटास्किंग) : 40 पद
  • लोअर डिविजन क्लर्क : 32 पद
  • स्टेनोग्राफर : 34 पद
  • ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड) : 16 पद
  • जूनियर वार्डन (हाउस कीपर) : 10 पद
  • डिसेक्शन हॉल अटेडेंट : 8 पद
  • अपर डिविजन क्लर्क : 2 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : 2 पद
  • जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी) : 1 पद
  • सिक्योरिटी-कम -फायर जमादार : 1 पद
  • स्टोर कीपर-कम-क्लर्क : 85 पद

आयु सीमा– उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

  • लोअर डिविजन क्लर्क – 12वीं कक्षा या समकक्ष पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर (एस) – 12वीं कक्षा या समकक्ष पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऑफिस/स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग) – 10वीं पास या आईटीआई समकक्ष। उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसी तरह अन्य पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़ना चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य : 1200 रुपए
ओबीसी : 1200 रुपए
एससी / एसटी : 600 रुपए
भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को फीस में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया-  चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के परिणाम के आधार पर होगा। जो उम्मीदवार सीबीटी टेस्ट पास कर लेंगे, उन्हें स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। परिणाम सीबीटी में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

  • रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

परीक्षा पैटर्न –एग्जाम में 100 नंबर के 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। एग्जाम में जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंसी एंड रिजनिंग एबिलिटी, फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सीसीएस (कंडक्ट) रूल्स, 1964 और सीसीएस (लीव)रूल्स 1972 से प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी। एग्जाम में कम से कम 35% मार्क्स लाना जरूरी है।

आवेदन की आखिरी तारीख – ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( All India Institute of Medical Sciences, AIIMS) की ओर से 06 अक्टूबर को ग्रुप सी नॉन फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in पर लिंक एक्टिव हो गया, आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।

Rajkot AIIMS Recruitment 2023

कुल पद– 131 पद, ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ गैर-संकाय पद पर

आयु सीमा– उम्मीदवारों की आयु 18 साल से लेकर 45 साल तक किया गया है। वहीं, SST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की साथ ही PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 10 की अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।

योग्यता –अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। पीजी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। संबंधित ट्रेड की जानकारी होनी जरूरी है।

वेतनमान– अलग अलग पदों के हिसाब से 56,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगीस, इसके साथ ही एलाउंस भी मिलेंगे।

आवेदन शुल्क– भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को शुल्क अदा करना होगा। सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3 हजार रुपये रखा गया है। आवेदन करने वाले एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1500 रुपये निर्धारित किए गए है। बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया -ग्रुप ए पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट के बेसिस पर होगा जो एम्स राजकोट में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद डीवी राउंड और फाइनल इंटरव्यू लिए जाएंगे।ग्रुप बी और सी पद के लिए कैंडिडेट्स को सीबीटी टेस्ट के बेसिस पर और अगर जरूरत पड़ी तो स्किल टेस्ट के आधार पर चुना जाएगा।इसके बाद डीवी राउंड होगा।

आवेदन की लास्ट डेट– इस भर्ती के लिए विज्ञापन 7 अक्टूबर को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था, अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख विज्ञापन जारी होने की 30 दिन बाद की है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।आवेदन करने की लास्ट डेट 6 नवंबर 2023 है।

Bilaspur AIIMS Recruitment 2023

कुल पद– 141

पदों का विवरण

  • जूनियर रेजिडेंट : 140 पद
  • जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री) : 1 पद

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

योग्यता-

जूनियर रेजिडेंट -सेंट्रल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।आवेदन की आखिरी तारीख से पहले पास होने का सर्टिफिकेट जरूरी।
जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री) -बीडीएस डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त डेंटल डिग्री। पांच साल के अंदर बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) पास होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया-इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल, एम्स-बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश- 174037 के पते पर आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।

वेतनमान- पे- मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार 56,100 रुपए प्रतिमाह। अन्य भत्ते राज्य सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क-आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस अन्य सभी वर्ग के लिए 1180 रुपये (जीएसटी सहित) निर्धारित है। एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 590 रुपये (जीएसटी सहित) का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंति तिथि- 4 नवंबर


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News