आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, जानें कब और कैसे होगी UGC NET 2024 December परीक्षा

UGC NET 2024 December परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है, और यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो यह आपकी आखिरी मौका है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपनी शैक्षिक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

भावना चौबे
Published on -
UGC NET 2024 December

UGC NET 2024 December: यूजीसी नेट राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो की 10 दिसंबर तक जारी रहेगी यानी 10 दिसंबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख रहेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी अपने नोटिफिकेशन में दी है।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जरूरी जानकारी भरकर आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले जरूरी बातों का ध्यान रखें जैसे की योग्यता, आवेदन शुल्क, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख और परीक्षा की तारीख।

कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2024 December Date)

NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार देखा जाए तो यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच विभिन्न तिथियां और पालियों में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा, जिस उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आप इस साल यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो परीक्षा शुल्क के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है ताकि आप समय से शुल्क का भुगतान कर सके और आवेदन प्रक्रिया में कोई परेशानी आपको झेलने ना पड़े।

UGC NET 2024 के फॉर्म की कितनी रहेगी फीस

जनरल अनारक्षित श्रेणी के लिए 1150 रुपए। वही जनरल EWS और ओबीसी एनसीएल के लिए 600 रुपए। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपए फीस रहेगी।

कौन कर सकता है UGC NET 2024 के लिए आवेदन

यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होना आवश्यकहै। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक हासिल करना जरूरी है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह प्रतिशत 50% रखा गया है। खास बात यह है की परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी उम्मीदवार की उम्र चाहे जैसी भी हो वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्ते व शैक्षिक योग्यताएं पूरी करता हो।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News