BEL Recruitment 2021 : नवरत्न कंपनी को चाहिए इंजीनियर, ऐसे करें आवेदन

Atul Saxena
Published on -
Central Cooperative Banks Recruitment 2022

हैदराबाद, डेस्क रिपोर्ट।  भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी में शामिल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 84 पदों पर भर्तियां (BEL Recruitment 2021) निकाली हैं। ये पद ट्रेनी इंजीनियर्स (Trainee Engineers) और प्रोजेक्ट इंजीनियर्स (project engineers) के हैं।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है। ये सभी नियुक्तियां हैदराबाद के लिए हैं और कॉन्ट्रेक्ट आधार पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए BEL की अधिकृत वेबसाइट www.bel-india.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये हैं पदों का विवरण  

ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 19 पद
ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल) – 11 पद
ट्रेनी इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस) – 03 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 36 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (मैकेनिकल) – 08 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस) – 06 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -01 पद

ये भी पढ़ें – MP Government Jobs 2021: 1200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आकर्षक सैलरी, जल्द करें अप्लाई

इतना मिलेगा वेतन 

ट्रेनी इंजीनियर को पहले साल के लिए 25,000 मासिक, दूसरे साल के लिए 28,000 रुपये मासिक और तीसरे साल के लिए 31,000 मासिक वेतन दिया जायेगा। जबकि प्रोजक्ट इंजीनियर के लिए पहले साल 35,000 रुपये, दूसरे साल 40,000 रुपये, तीसरे साल 45,000 रुपये और चौथे साल 50,000 रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें – बीजेपी के पूर्व सह संगठन मंत्री भगवत शरण माथुर का हार्ट अटैक से निधन..

इतनी लगेगी फ़ीस

ट्रेनी इंजीनियर अभ्यर्थी के लिए – 200 रुपये
प्रोजेक्ट इंजीनियर अभ्यर्थी के लिए – 500 रुपये
PWD /SC /ST के लिए कोई फ़ीस नहीं

ये भी पढ़ें – MP News : मध्य प्रदेश को मिलेंगे 29 IAS और IPS, सूची में इन अफसरों के नाम

ये है आयु सीमा, अनुभव 

BEL Recruitment नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेनी इंजीनियर के लिए आयु सीमा 25 वर्ष है और सम्बंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव आवश्यक है वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए आयु सीमा  28 वर्ष है और सम्बंधित ट्रेड में 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।

यहां करें आवेदन 

BEL में ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ स्पीड पोस्ट अथवा कुरियर के माध्यम से 31 दिसंबर 2021 तक उप महा प्रबंधक (एचआर) भारत इलेक्रॉनिक्स लिमिटेड, आईई नचाराम हैदराबाद, 500076 तेलंगाना के पते पर भेज सकते हैं। इन पदों पर नियुक्त इंटरव्यू के आधार पर होगी।

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इन पदों  के बारे में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की अधिकृत वेबसाइट www.bel-india.in पर विजिट कर अच्छे से नियम और शर्तें पद हैं। नियमानुसार पदों पर आरक्षण एवं उम्र की शर्तें भी लागू हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News