MP News : मध्य प्रदेश को मिलेंगे 29 IAS और IPS, सूची में इन अफसरों के नाम

madhya pradesh government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। साल 2021 जाते जाते कुछ अधिकारियों को बड़ी ख़ुशी दे सकता है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश (MP News) को इस साल 29 IAS और IPS अधिकारी मिल जायेंगे। इसके लिए 20 दिसंबर को विभागीय पदोन्नति (DPC) की बैठक प्रस्तावित है।  भोपाल (Bhopal News) में प्रस्तावित इस बैठक की अध्यक्षता UPSC के चेयरमैन प्रदीप जोशी करेंगे। बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को अवार्ड मिलेगा यानि प्रमोशन होगा।

जानकारी के अनुसार गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग ने कैरब दो महीने पहले UPSC को प्रस्ताव भेजा था।  इस प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद ही भोपाल में 20 दिसंबर को बैठक प्रस्तावित की गई है।  इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को IAS और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को IPS अवार्ड किया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....