नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited BEL Job Recruitment) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहार मौका है। बीईएल ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू हो गई है और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
BEL Recruitment 2022
कुल पद-150
पदों का विवरण
ट्रेनी इंजीनियर के 80
- ट्रेनी इंजीनियर में ईसीई में 54।
- मैकेनिकल में 20।
- ईईई में 04 । सीएस में 02।
प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पद ।
- प्रोजेक्ट इंजीनियर के ईसीई में 44।
- मैकेनिकल में 20।
- ईईई में 4 ।
- सीएस में 02 पद
आयु सीमा- इसमें ट्रेनी इंजीनियर के लिए 28 वर्ष और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 32 वर्ष आयु रखी गई है। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गिनती 1 अगस्त 2022 से होगी।
योग्यता- AICTE के मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल का बीएससी इंजीनियरिंग या बीई या बीटेक। (इंजीनियरिंग विषय – इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / कम्युनिकेशन/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिग्री में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए पास होना जरूरी है।ट्रेनी इंजीनियर के लिए छह माह का अनुभव और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए दो साल का अनुभव मांगा गया है।
वेतनमान- 30 हजार से 55 हजार तक दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया-
- इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा 85 अंक की होगी और इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसका वेटेज 15 प्रतिशत होगा।
- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- वहीं SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
आवेदन शुल्क
- जनरल व ईडब्लूएस व ओबीसी
- प्रोजेक्ट इंजीनियर – 472
- ट्रेनी इंजीनियर – 177
- एससी, एसटी व दिव्यांगों को कोई फीस नहीं देनी है।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले BEL की आधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर ‘Career’ लिंक पर क्लिक करें और फिर ‘Recruitment’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब भर्ती से संबंधित लिंक पर जाएं और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।