Wed, Dec 24, 2025

BNP Dewas Vacancy 2022 : बैंक नोट प्रेस देवास में निकली भर्ती

Written by:Amit Sengar
Published:
BNP Dewas Vacancy 2022 : बैंक नोट प्रेस देवास में निकली भर्ती

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं को आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है बैंक नोट प्रेस देवास (Bank Note Press Dewas) ने Junior Technician पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार बैंक नोट प्रेस देवास (BNP Dewas Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2022 तक है।

यह भी पढ़े…जबलपुर : 10 करोड़ रुपए में तैयार किया गया मध्यप्रदेश का पहला डेयरी स्टेट

पदों के नाम एवं संख्या – 81 पद
जूनियर टेक्निशियन (इंक फैक्ट्री) – 60
जूनियर टेक्निशियन (प्रिंटिंग) – 19
जूनियर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल/IT) – 02

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ITI या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…सब इंजीनियर ने सरपंच से मांगी रिश्वत, 15,000 रुपये लेते हुए लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – ऑनलाइन टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…इंदौर में बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने फांसी लगाकर लगाकर दी जान

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹18,780/- से ₹67,390/- तक होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।