नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट। सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड, इंडियन एयर फोर्स जल्द ही एयर मैन पदों पर नियुक्ति के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है । बता दें कि 12 से 18 जुलाई 2021 को ग्रुप X,Y के परीक्षाएं आयोजित की गई थी , जिसके परिणाम के इंतजार में अभी भी उम्मीदवार बैठे हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट इंडियन एयर फोर्स ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in देख सकते हैं ।
यह भी पढ़े … NMDC recruitment :– 10 फरवरी से शुरू होंगे एनएमडीसी में भर्ती के आवेदन , जाने कैसे करें आवेदन
हालांकि पहले रिजल्ट की घोषणा 21 जनवरी को होने वाली थी , लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग द्वारा उम्मीदवारों से अपने ईमेल को चेक करने की सलाह दी गई है। इंडियन एयरमैन रिजल्ट फेस 1 के रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। उम्मीवारों को सलाह दी गई है कि, वह अपना पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड अपने पास रखें । क्योंकि रिजल्ट को चेक करने के लिए उनसे उन चीजों की मांग की जाएगी । साथ ही साथ जानकारी के लिए बता दें कि जो भी उम्मीदवार फेस वन को पार करेंगे , उन्हें ही फेस 2 की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा । फेस 2 के एडमिट कार्ड भी ऑफिशल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर ही जारी किए जाएंगे । जिसके लिए उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ।