NMDC recruitment :– 10 फरवरी से शुरू होंगे एनएमडीसी में भर्ती के आवेदन , जाने कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । नवरत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (NMDC),  मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंदर आता है।  हाल ही में एनएमडीसी ने ट्रैनी पद पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। ऑनलाइन 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और आवेदन 2 मार्च 2022 को खत्म कर दिए जाएंगे। कुल पदों की संख्या 200 है। वेतन 18000 से लेकर 19500 प्रतिमाह रुपए तक दिए जाएंगे । आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई के विभिन्न क्षेत्र जैसे कि वेल्डिंग , फिटर / इलेक्ट्रिकल /मैकेनिकल / इलेक्ट्रीशियन /3 साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा QCA Gr 3 (ट्रेनी) के लिए ग्रेजुएट इन बैचलर ऑफ साइंस (केमिस्ट्री/ ज्योग्राफी ) में डिग्री होना जरूरी होगा , साथ ही साथ 1 साल का एक्सपीरियंस भी अनिवार्य होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट के बाद किया जाएगा

यह भी पढ़े …Sainik School Vacancy 2022 : सैनिक स्कूल में निकली भर्ती

कैसे करे आवेदन ?


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"