CAT 2024 Admit Card: आईआईएम कलकत्ता ने कॉमन एडमिट टेस्ट का एडमिट कार्ड 5 नवंबर मंगलवार को जारी हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। सीएटी परीक्षा तीन शिफ्टों में 24 नवंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड के बिना इसके एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसमें उम्मीदवार का नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा की तारीख एवं समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता इत्यादि जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें महत्वपूर्ण गाइडलाइंस भी रहेगी। जिसका पालन एग्जाम हॉल में करना अनिवार्य होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो (Steps to Download Admit Card)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद “Download CAT Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में प्रवेश पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।
परेशानी होने पर करें ये काम (CAT 2024 Help Desk)
- एडमिट कार्ड से संबंधित परेशानियों के लिए उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 1-800-210-0175 पर संपर्क कर सकते हैं।
- cathelpdesk@iimcat.co.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी रखें इन बातों का ख्याल (Guidelines for Candidates)
- ध्यान दें कि एडमिट कार्ड में फोटो, हस्ताक्षर और अन्य पर्सनल डिटेल सही से प्रिन्ट हो।
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुँचें।
- ड्रेसकोड का पालन करें।
- मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, पेजर, कैलकुलेटर, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एग्जाम हॉल में न ले जाएं।
- वैध फोटो आई कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो और एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं।