24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा, दूसरे टेस्ट मैच में करेंगे टीम की कप्तानी

रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा 24 नवंबर को आस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं। जिसके चलते वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि उन्होंने अपने बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट मैच से ब्रेक लिया है।

Rishabh Namdev
Published on -
24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा, दूसरे टेस्ट मैच में करेंगे टीम की कप्तानी

आज यानी 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज जीतना बेहद जरूरी है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैच जीतने होंगे। वहीं पहले मुकाबले में भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। हालांकि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से टीम से जुड़ जाएंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे हालांकि वह पर्थ में टीम से जुड़ जाएंगे। लेकिन पहले टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी संभालेंगे। पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में है।

अपने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया

बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। परिवार के साथ समय बिताने के चलते उन्होंने पहले टेस्ट मैच से ब्रेक लिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच एक डे नाइट मुकाबला होगा। जानकारी दे दें कि 15 नवंबर को रोहित शर्मा के यहां पुत्र का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने बच्चे के जन्म के लिए टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। हालांकि अब वे 24 तारीख तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे।

कुल पांच टेस्ट मैच की सीरीज

दरअसल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चलते 5 टेस्ट मैच खेलने वाली है। ऐसा 32 सालों बाद होगा। जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा। जो की 26 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 6 दिसंबर से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जो 10 दिसंबर तक चलेगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को यह सीरीज जीतना बेहद महत्वपूर्ण है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News