लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट।UP Police Recruitment. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार (State Government) 10 हजार पदों पर सरकारी भर्ती करने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गृह विभाग से 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने को कहा है और इसकी पूरी कार्ययोजना के तहत प्राथमिकताएं तय कर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
MP College: उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, आगे नहीं बढ़ेगी कॉलेज परीक्षा, ये है मामला
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग (UP Home Department) में 100 दिनों में कम से कम 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि पूरी कार्ययोजना तैयार करें, प्राथमिकताएं सेट करें और तेजी से एक्शन लें।अगले 100 दिनों में कम से कम 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चत की जाए।सीएम ने कानून व्यवस्था, अपराधियों की धर पकड़, हर थाने के स्तर पर टॉप टेन अपराधियों पर कार्रवाई, मिशन शक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।वही सभी स्कूलों, कॉलेजों पर एण्टी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय और बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में शाम को पुलिस पैदल गश्त के निर्देश भी दिए गए है। 10 अप्रैल से प्रदेश में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा नया वेतनमान! विकल्प के लिए 15 अप्रैल लास्ट डेट, विभाग के निर्देश जारी
बता दें बीते दिनों सीएम ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी (UP Government Job 2022) से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए निर्देश दे दिए हैं, जिसके बाद 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती का बयान सामने आय़ा है।
इन पदों पर होगी भर्ती
- 5381 पदों में राजपत्रित श्रेणी के 86 व अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद हैं।
- राजपत्रित श्रेणी में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, संयुक्त निदेशक अभियोजन का 1 एवं पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल हैं।
- अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6 पद पुलिस कमिश्नरेट के जनपदों ।
- पुलिस अधीक्षक के 32 पदों मे से 1 पद एटीएस हेतु, 17 पद लखनऊ/गौतमबुद्वनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली हेतु, 11 पद कानपुर/वाराणसी नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली हेतु, 1 पद साइबर अपराध थाना हेतु तथा 2 पद एटीएस ।
- अपर पुलिस अधीक्षक के 7 पदों में से एटीएस 2, साइबर क्राइम थाना 3, बिजनौर 1, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा हेतु 1 पद तथा संयुक्त निदेशक, अभियोजन का 1 पद एटीएस ।
- पुलिस उपाधीक्षक के 34 पदों में एटीएस 4, एसटीएफ अयोध्या 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-08, जनपद चन्दौली में अतिरिक्त सर्किल-01, जनपद ललितपुर में अतिरिक्त सर्किल-01, जनपद सम्भल में नया सर्किल बहजोई-01, जनपद गोण्डा में सर्क्रिल-01, साइबर क्राइम थाने के संचालन हेतु-16, श्री गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा हेतु- 01 पद ।
- 5295 अराजपत्रित कर्मियों हेतु एटीएस, एसटीएफ, साइबर क्राइम थाना, फिंगर प्रिण्ट ब्यूरो, पुलिस थाना ।
- अराजपत्रित कर्मियों की श्रेणी में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक (पुरूष) के 408, उप निरीक्षक (महिला)के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, स.उ.नि. के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उ.नि. बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14।
- कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 695, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एम.टी. का 1, उ.नि. गोपनीय के 29, उ.नि.एम. के 17, स.उ.नि.एम. के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उ.नि. लेखा के 18, स.उ.नि. लेखा के 18 चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पदों ।(यह भर्ती का विवरण मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दर्शाया गया है)