CRPF Recruitment : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में होगी डेप्यूटी कमांडेंट के पद पर भर्ती, 75,000 रुपये सैलरी

MP News

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। CRPF Recruitment:- हाल ही में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स भर्ती के नए नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। कल यानि 19 अप्रैल से Walk-in interview शुरू हो रहे रहें। जो 2 जून, 2022 तक चलेंगे। उम्मीदवारों की नियुक्ति डेप्यूटी कमांडेंट इंजीनियर के पद होगी और कुल वैकेंसी की संख्या 11 है।

19 से 20 मई तक DIGP GC, CRPF, Jharoda Kalan, नई दिल्ली में इंटरव्यू का आयोजन होगा। DIGP GC, CRPF, Guwahati, Assam में 25 मई और 26 मई को इंटरव्यू होगा। तो वहीं DIGP GC, CRPF, Hyderabad, Telangana में 1 जून और 2 जून को इंटरव्यू का आयोजन होगा। उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 75000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"