MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

FTII Vacancy 2022 : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में निकली भर्ती

Written by:Amit Sengar
Published:
FTII Vacancy 2022 : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में निकली भर्ती

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (Film & Television Institution of India) ने Manager, Professor & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.ftii.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2022 तक है।

यह भी पढ़े…MP Board: छात्रों के लिए आखरी मौका, अंकसूची में जल्द करा लें सुधार, नष्ट होंगे ये दस्तावेज

पदों के नाम एवं संख्या – 31 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 04
असिस्टेंट प्रोफेसर / असिस्टेंट आईटी मैनेजर – 17
असिस्टेंट एकेडमिक कोऑर्डिनेटर/ असिस्टेंट फिल्म रिसर्च ऑफिसर/ असिस्टेंट आउटरीच ऑफिसर – 03
असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट / साउंड रिकॉर्डिस्ट – 05
मेडिकल ऑफिसर- 02

यह भी पढ़े…कैसे करे परीक्षा की तैयारी ? .. जाने इस बारे में क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th/ Diploma/ Graduation/ Degree/ MBBS/ Master Degree/ MCA/ MCM या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 63 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…भोपाल : गोविंदपुरा इलाके में 6वीं क्लास के स्टूडेंट ने की खुदकुशी

चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – सैलेरी ₹20,000/- से ₹1,16,398/- तक होगी।

यह भी पढ़े…राशन वितरण के दौरान ग्राहकों को बंदूक के दम पर धमकाते नजर आया कंट्रोल का उपसंचालक , विडियो हुआ वायरल

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

Application Fees: ₹1,200/-