Tue, Dec 30, 2025

Government Job 2022 : यहाँ 321 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 17 नवंबर से पहले करें आवेदन

Written by:Amit Sengar
Published:
Government Job 2022 : यहाँ 321 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 17 नवंबर से पहले करें आवेदन

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research) ने Junior Translation Officer, Assistant Security Officer, Security Guard पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (AMDER Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट amd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 29 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर 2022 तक है।

परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 321 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Junior Translation Officer, Assistant Security Officer, Security Guard पदों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर
सहायक सुरक्षा अधिकारी
सुरक्षा गार्ड

यह भी पढ़े…MP News : नितिन गडकरी ने किया 1261 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ Degree/ Master Degree/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 28 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, महंगाई भत्ते-प्रमोशन और पुरानी पेंशन बहाली की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

Junior Translation Officer: ₹35400/-
Assistant Security Officer: ₹35400/-
Security Guard: ₹18,000/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) –
Gen/OBC/EWS: ₹200/-
SC/ST/Women: ₹0/-