नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) ने Stenographer, Typist पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 22 अप्रैल से शुरू होकर अंतिम तारीख 12 मई 2022 तक है।
यह भी पढ़े…गुना- कोर्ट जुर्माने की रसीद में हेरफेर कर वकील ने ही 200 की रसीद को बनाया 20 हजार की
पदों का नाम –
स्टेनो टाइपिस्ट- मराठी – 52
स्टेनो टाइपिस्ट- अंग्रेजी – 39
लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर-मराठी – 55
लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर-अंग्रेज़ी – 45
हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर-मराठी – 32
हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर-अंग्रेज़ी – 30
पदों की संख्या – 253 पद
यह भी पढ़े…इंदौर से कमलनाथ की हुंकार, संगठन स्तर पर मजबूती की आवश्यकता है।
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं टाइपिंग गति परीक्षा उत्तीर्ण या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कोलकाता पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 से 43 वर्ष तक होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…लहंगा पहनकर हो चुकी हैं बोर तो अपनी सगाई पर पहनें ये लेटेस्ट आउटफिट्स
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Backward Classes/ Economic Weaknesses/Orphans: ₹94
Application Fees: ₹294/-